
(फूलपुर) आजमगढ़ । बकरीद पर्व को लेकर सोमवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई।इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया प्रशासन ने लोगों से शांति व सद्भावना के साथ बकरीद मनाने की अपील की। कोतवाल सच्चिदानंद ने कहा कि सभी पर्व भाईचारे, प्रेम, सौहार्द एवं
एकता का संदेश देता है। प्रशासन यहां के लोगों से यही अपेक्षा करता है कि प्रेम सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहार को संपन्न कराने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। प्रेम और सौहार्द के साथ सभी त्योहारों को संपन्न कराना। नागरिकों और प्रशासन दोनों का कर्तव्य है।अफवाह से सावधान रहें, असामाजिक तत्व यदि शांति भंग करने का प्रयास करें तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।प्रशासन आपके सहयोग के लिए है।प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी कत्तई न करें।कोई नई परंपरा कदापि न करे,कुर्बानी के बाद उसके अवशेष को जमीन में दफन कर दे,कुर्बानी का वीडियो कदापि न बनाए और नहीं कोई फोटो या वीडियो पर शेयर न करे। इस मौके पर गंगाराम बिंद, रज्जन द्विवेदी, प्रियंका तिवारी, मौलाना मातिउल्लाह, अबू होजैफा, क्षबिस्मिल्लाह, अतीक अहमद, धर्मेंद्र गौड,अंजर प्रधान, मकसूद अहमद, आफताब अहमद, तबरेज खान, मौलाना सरवर आदि लोग उपस्थित थे ।
