
(फरिहा) आजमगढ़ । निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा कयामुद्दीनपट्टी परसहां में हुई 26 मई को हुई जन सेवा केंद्र संचालक से 85,000 की लूट के बाद अब चोरों ने उसी मार्ग पर करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर क्षेत्र में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। बुधवार रात दद्दननगर बाजार में चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर नकदी और कीमती सामान सहित करीब 60,000 की चोरी की है। लगातार हो रही वारदातों से क्षेत्रवासी भयभीत हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
तीन दुकानों को बनाया निशाना ताले टूटे, सामान साफ़
चोरों ने रेहान पुत्र फखरुद्दीन की किराना दुकान से ₹10,000 नकद और लगभग ₹30,000 कीमत का समन, चोरी कर लिया। अब्दुल्लाह पुत्र नसीम अहमद के जन सेवा केंद्र से 10,000 नकद की चोरी की गई, वहीं हफीज पुत्र अबुलकैस की वेस्टर्न यूनियन की दुकान से भी 10,000 नकद उड़ाया गया। सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकानों के ताले टूटे देखे तो तत्काल दुकान मालिकों को सूचना दी। आनन-फानन में सभी दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच-पड़ताल कर कार्रवाई का भरोसा देकर लौट गई।
क्षेत्रवासी बोले “लगातार घटनाएं, लेकिन कार्रवाई शून्य”
लगातार हो रही लूट और चोरी की घटनाओं से फरिहा कयामुद्दीनपट्टी परसहां क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस न तो गश्त कर रही है और न ही अपराधियों पर कोई कार्रवाई हो रही है। जब एक ही क्षेत्र में एक के बाद एक वारदातें हो रही हैं तो यह पुलिस की नाकामी को उजागर करता है।