
(अतरौलिया) आजमगढ । स्थानीय थाना क्षेत्र के भोराजपुर खुर्द गांव के नजदीक सीताराम हरीभरन आदि द्वारा ग्राम समाज की जमीन में रखें पुआल, लकड़ी आदि में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, गर्मी की वजह से आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया, इसी दौरान गांव निवासी भाजपा जिला मंत्री नीरज तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड को फोन कर तत्काल आग बुझाने के की सूचना दी। फायर कर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने लगे और आग पर किसी तरह काबू पाया गया अन्यथा भारी नुकसान होता। जिला मंत्री नीरज तिवारी ने बताया कि अचानक सार्ट सर्किट से ग्रामीणों के रखे हुए पुआल लकड़ी आदि में आग लग गई, मेरे द्वारा तत्काल फायर कर्मियों को इसकी सूचना दी गई। मौके पर फायर कर्मी पहुंच गए और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, अन्यथा कई गांव इसकी जद में आ जाते और लोगों का भारी नुकसान होता। आग पर काबू पाते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और फायर ब्रिगेड को समय से पहुँचने पर धन्यवाद दिया।