
(महराजगंज) आजमगढ । सोमवार महराजगंज थाना क्षेत्र की सुबह एक युवक का शव उसकी ससुराल मोतीपुर स्थित सिवान में पेड़ से लटका हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मृतक की पहचान अरविन्द यादव पुत्र रामचंदर यादव , उम्र लगभग 28 वर्ष, निवासी पतिला गौसपुर थाना बिलरियागंज के रूप में हुई है । युवक बॉम्बे से अपनी ससुराल आया हुआ था । स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह गांव के पास स्थित एक खेत में एक पेड़ से शव लटका हुआ देखा गया, जिसकी सूचना किसी तरह से मृतक के परिजनों को लगी जिसपर परिजनों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही के लिए फॉरेन्सिक टीम को बुलाया |टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है । मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है । उनका आरोप है कि उसे मारकर फांसी का रूप देकर आत्महत्या का दिखावा किया गया है । घटना स्थल की परिस्थितियाँ भी संदेहास्पद बताई जा रही हैं| परिजनों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए| दबे स्वर में कुछ लोगों ने बताया कि घटना स्थल ससुराल से महज कुछ दुरी पर ही है परन्तु ससुराल का कोई भी सदस्य न तो घटना स्थल पर पहुंचा न तो पुलिस को घटना की सूचना दी |जो घटना को और संदिग्ध बना रहा है |पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा |प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, इसलिए जांच को गंभीरता से लिया जा रहा है ।