
(अतरौलिया) आजमगढ़ । अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में ब्यूटीशियन कोर्स कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, यह घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र के उपटापार बांसगांव (भुलई नगर) की है, जहां खुशबू पुत्री मिठाई लाल उम्र 19 वर्ष ने अपने ही दुपट्टे से पंखे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के मुताबिक मिठाई लाल का परिवार रोज की भांति खाना खाकर रात्रि में अपने अपने कमरे सोने चला गया। सुबह जब परिवार के लोग सो कर उठे तो खुशबू के कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द था । जिस पर खुशबू की माता सरस्वती देवी ने बाहर से कई बार आवाज लगाई, और दरवाजा पीट पीट कर बुलाने लगी। जब दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो खुशबू की माँ ने परिवार वालों को बताया । जिसपर परिजनों ने दरवाजे की कुण्डी को तोड़कर अंदर गए तो देखा कि खुशबू दुपट्टे से कमरे में लगे पंखे के सहारे फांसी लगा ली थी। जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में परिवार वालों ने खुशबू को फंदे से नीचे उतारा तो देखा उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका 3 भाईयों की इकलौती बहन थी, जो घर पे रहकर ही ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही थी। हालांकि परिवार वालों ने घटना की जानकारी अतरौलिया थाने पर दे दी। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र व पुलिस सहित फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य संकलन में जुट गई । पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस हृदय विदारक घटना से माँ सरस्वती देवी सहित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।