
(अतरौलिया) आजमगढ ।स्थानीय क्षेत्र स्थित धनंजय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगदीशपुर अतरौलिया में बृहस्पतिवार को एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय तथा जनपद में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों बच्चियों को विद्यालय परिसर में अभिभावकों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं में शिवांश गुप्ता 94%प्रथम ,जूही मिश्रा 93.2% दृतीय,श्रेया तिवारी 88% तृतीय, अनन्या पांडेय 85% को सम्मानित किया गया वही इंटर मीडिएट की टॉपर आयुषी कसेरा 98.64% प्रथम, श्रेया विश्वकर्मा 94.6% दृतीय,पलक चौरसिया 94.6%तृतीय, आयुष कुमार सिंह 96%,शिवांश सिंह 93.4% को विद्यालय की प्रधानाचार्य रुचि तिवारी ने मिष्टान खिलाया तथा माल्यार्पण कर स्वागत और सम्मान किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य रुचि तिवारी ने बच्चों बच्चियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह सम्मान सिर्फ एक शुरुआत है, आगे चलकर ये छात्र समाज,परिवार और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और समर्पण की भी सीख दी, साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि जो छात्र पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं या किसी कारणवश परेशानी में हैं, उनकी हर संभव मदद भी की जाएगी। उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों से अपील कि वे ऐसे बच्चों के साथ खड़े रहें और उन्हें आगे बढ़ाने में हर संभव योगदान दें। स्वागत सम्मान कार्यक्रम में छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक व विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति भी सराहनीय रही। बच्चों के चेहरों पर सम्मान और प्रोत्साहन की खुशी साफ झलक रही थी। यह सम्मान कार्यक्रम बच्चों बच्चियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ । इस मौके पर वॉइस प्रिंसीपल अरविंद चौहान, चंद्रशेखर यादव,बृजेश चतुर्वेदी, जयराम तिवारी, सोनू उपाध्याय,रमन पांडेय,धुरुव मिश्रा, संतोष पांडे, पंकज प्रजापति, सुरेंद्र निषाद, प्रदीप गौड़,शिव शंकर दुबे ,योगिता, संध्या, प्रियंका ,सीमा ,हबीबा, करिश्मा, शिखा ,बंदना, साक्षी समेत लोग मौजूद रहे।