
लालगंज (आज़मगढ़ ) नवागत उपजिलाधिकारी अभय राज पाण्डेय ने सोमवार को उपजिलाधिकारी लालगंज का पद भार ग्रहण किया।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी लालगज श्याम प्रताप सिंह का स्थानांतरण उपजिलाधिकारी सगड़ी के पद पर करते हुए बहराइच जनपद से पदोन्नति कर आए उपजिलाधिकारी अभय राज पाण्डेय को लालगंज तैनात कर दिया।सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुसार कार्य किया जाएगा।गरीब एवं असहाय लोगो को काम मे प्राथमिकता दी जाएगी।सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालो को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अगर किसी का कब्जा हो तो खाली कर दे अन्यथा उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।