
मुबारकपुर आजमगढ़ लखनऊ और दिल्ली का दस दिवसीय दौरे से वापसी पर भाजपा नेता अब्दुल रहमान अंसारी (पप्पू महाप्रधान) जी ने आज मुबारकपुर विधानसभा के विभिन्न वार्डो व मुहल्लों में से मुख्य रूप से सिकठी, नया पूरा बस स्टैंड,पूरा रानी,अली नगर,रसूलपुर,समौधी व बड़ी अर्जण्टी का धुँआधार दौरा कर भाजपा को 2027 में आज़मगढ़ की दसों विधानसभा सीटों को जीतने का संकल्प लिया तथा पार्टी की नीतियों व केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अपने पसमंदा समाज के लोगों तक पहुंचाई। विधानसभा भ्रमण के दौरान अब्दुल रहमान अंसारी जी ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार पसमंदा मुसलमानों की समस्याओं को लेकर बहुत ही गम्भीर है और मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास की नीतियों पर चलते हुए प्रधान मंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना,बृद्धा विधवा पेंशन योजना इत्यादि का लाभ समाज के सभी वर्गों को देने का कार्य किया है। और वक़्फ़ अमेनमेंट बिल 2025 के माध्यम से वक़्फ़ माफ़ियाओं पर लगाम लगाने के साथ साथ वक़्फ़ की सम्पत्तियों का लाभ उसके असली हितधारकों मुसलमानों में ग़रीब पसमंदा दलित मुसलमान विधवाओं यतीमों व महिलाओं तक बड़ी ही पारदर्शिता के साथ लागू करने जा रही है। जो मोदी सरकार की सराहनीय पहल है।
अंत में उन्होंने कहा कि न मस्जिद ख़तरे में है ना मदरसा क़ब्रिस्तान व दरगाह ख़तरे में है अगर कुछ ख़तरे में है तो तथाकथित सेकुलर दलों का मुस्लिम वोट बैंक ख़तरे में है !और भाजपा नेता अब्दुल रहमान अंसारी जी ने कहा कि देशभर के बुनकरों को किसान का दर्जा देने का कार्य भाजपा सरकार अवश्य करेगी।