
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया पुलिस ने साइबर फ्राड के 66,000/- रूपये पुलिस ने पीड़ित को वापस कराया । ज्ञात हो कि पीड़ित भानुप्रताप सिंह पुत्र इन्द्र प्रताप सिंह निवासी मंडोही थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के खाते से फिनेंशियल साइबर फ्राड करते हुये कुल 2,00,000 रु/- का साइबर धोखाधड़ी हुई थी, जिसके क्रम मे आवेदक की शिकायत पर दर्ज किया गया था । साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के उपरान्त NCRP पोर्टल द्वारा फ्राड हुये 66,000/- रु0 को होल्ड कर दिया गया और उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साइबर हेल्प डेस्क टीम के कम्प्यूटर आपरेटर आशीष कुमार मा0 न्यायालय के आदेश (फंड रिलीज आर्डर) के क्रम में संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी को अवगत कराते हुये आवेदक के होल्ड हुये कुल 66,000 रुपये को वापस करा दिया गया । शेष धनराशि को भी वापस कराये जाने हेतु विधिक कार्यवाही प्रचलित है । थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में साइबर हेल्पडेस्क टीम के कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए आशीष कुमार द्वारा आवेदक के खाते में होल्ड हुई धनराशि कुल 66,000 रुपये को आवेदक को वापस करा दिया गया है ।