
हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 600 में 562 अंक 93.67 प्रतिशत
रौनापार आजमगढ़ यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में धीरज मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल कादीपुर रौनापार आजमगढ़ की छात्रा रिया सिंह पुत्री गजेंद्र सिंह ने 562 अंक पाकर जिले की टॉप 10 सूची में जगह बनाई.। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व माता-पिता ने रिया को फूल माला बनाकर व मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर है रिया के पिता प्राथमिक विद्यालय में टीचर हैं तो वहीं पर गृहणी है। रिया ने बताया कि हमारी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को जाता है। कोचिंग के साथ ही 6 7 घंटा पढ़ाई करती थी। आगे अभी और पढ़ाई करने के बाद ही लक्ष्य निर्धारित करेंगे।