
रौनापार( आजमगढ़ ) यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में मैना देवी इंटर कॉलेज बैदौली के छात्र दिव्यांशु पटेल ने 562 अंक पाकर जिले की टॉप 10 सूची में 9वी रैंक पाकर जगह बनाई। दिव्यांशु के पिता राजकुमार सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं।तो माता गीत देवी गृहणी है। दिव्यांशु ने बताया कि इसका श्रेय मैं अपने माता -पिता व शिक्षकों को जाता है। परीक्षा के तीन माह पहले तक हमने 10 घंटा लाइब्रेरी में जाकर पढ़ाई की। आगे पढ़ाई करने के बाद एसएससी की तैयारी करूंगा। विद्यालय के प्रबंधक राम सिंह पटेल शिक्षकों के साथ दिव्यांशु के घर पहुंच कर मिठाई खिलाकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।