
माहुल(आजमगढ़)। अहरौला के बरामदपुर गांव में गेहूं के खेत में बुधवार दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमे चार बीघा गेहूं जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने काफी मेहनत करके एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। बरामदपुर निवासी नीरज यादव का खेत गांव से कुछ दूरी पर है जिसमें गेहूं की फसल तैयार थी।दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे गेहूं की फसल धू धू कर जलने लगी। आग की विकराल लपटों को देख गांव के लोग एकत्र होकर आग को बुझाना शुरू कर दिए और अग्नि शमन दल को इसकी सूचना दिया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक चार बीघा गेहूं जल कर खाक हो गया। आग बुझने के बाद भी अग्नि शमन दल मौके पर नहीं पहुंचा।