
माहुल(आजमगढ़) नगर के अहिरौला रोड पर जायसवाल बिल्डिंग मैटेरियल के बगल में बिरेन्द्र अग्रहरि के प्लाट में लगी शार्टसर्किट से भीषण आग लग गयी। अथक प्रयास के बाद 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। गुरूवार को 11 बजे माहुल नगर पंचायत के अहरौला रोड स्थित जायसवाल बिल्डिंग मैटेरियल के बगल शार्टसर्किट से बिरेन्द्र अग्रहरि के खाली प्लाट में आग लग गयी। आग लगने की सूचना लोगो ने 112 डायल नम्बर और अग्निशमन को दिया। मौके पर माहुल पुलिस चौकी की पुलिस पहुच गयी। 1 घण्टे के बाद अग्नि शमन दल पहुँचा। 2 घण्टे के बाद लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। गढ़ माहुल के हल्का लेखपाल सौरभ राय का कहना है कि मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है, फिलहाल कोई बड़ी क्षति नही हुई है।