
अतरौलिया आजमगढ़ गणेश अग्रहरि परिवार द्वारा चार धाम तीर्थ करने के उपरांत स्थानीय पूरब पोखरा पटेल रोड पर आज शुक्रवार से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य सुभारम्भ भव्य यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज व नीरज तिवारी ने पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। भव्य कलश यात्रा में हाथी घोड़ा पालकी तथा सैकड़ो की संख्या में महिलाओं व लड़कियों द्वारा पीला परिधान में हाथों में कलश लेकर नगर पंचायत अतरौलिया भ्रमण करते हुए पूरब पोखरे से होते हुए पश्चिम पोखरा स्थित हनुमान मंदिर पर पहुँची, वहां से जल लेकर पुनः कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर संपन्न हुई । भागवताचार्य पंडित चंद्रेश जी महाराज (पंचपेड़वा आश्रम) ने बताया कि गणेश अग्रहरि परिवार द्वारा यह आयोजन किया गया है ।भव्य कलश यात्रा के साथ 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा शाम 7:00 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का सोपान कराया जाएगा। तत्पश्चात 24 अप्रैल दिन वृहस्पतिवार को पूर्णाहुति एवं हवन तथा 25 अप्रैल शाम 5 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है । अतः आप सभी सम्मानित जनता जनार्दन श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा में सम्मिलित होकर सनातन को आगे बढ़ाते हुए पुण्य के भागीदार बने और कथा का श्रवण कर अपने जीवन को कृतार्थ करें।