
अतरौलिया आजमगढ़ अग्निशमन विभाग की तरफ से अग्निसुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को स्थानीय राजा जय लाल सिंह सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय में आग से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। अग्निशमन अधिकारी नीरज दुबे के नेतृत्व में अस्पताल के सभी स्टॉफ एवं कर्मचारियों तथा अन्य लोगों को भी आग से बचाव की जानकारी दी गयी। इस दौरान उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर के प्रयोग तथा संचालन के बारे में लोगो को विस्तार से बताया। जिस परिसर में आग लगी हो वहां से सुरक्षित बाहर कैसे निकले तथा अन्य लोगों को कैसे बचाया जाए इन सब की जानकारी फायर कर्मी द्वारा दी गई ।इससे पहले भी अस्पताल में जागरूकता सप्ताह के माध्यम से जानकारी दी गयी थी जिसमें आम नागरिकों को आग से बचाव के उपाय तथा स्वयं अपने आप को कैसे बचाये उसके बारे में बताए गए। इस दौरान तमाम फायर कर्मी मौजूद रहे। स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यश के ध्रुव ने बताया कि हमारे यहां अस्पताल परिसर में नीरज दुबे द्वारा यहां के समस्त स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई जिसमें यह बताया गया कि आग से बचाव के लिए क्या-क्या सुरक्षा करनी चाहिए तथा बताया गया कि आग के कितने प्रकार होते हैं कैसे बुझाए जाए और कैसे स्वयं बचा जाए। आग से जले हुए मरीज को तत्काल इलाज की जरूरत होती है जिसे तुरंत किसी चादर में लपेट देना चाहिए। हमारे यहां आग से बचाव हेतु वाटर स्पानल नहीं है बाकी यहां हौज, पानी का टैंक आदि की सुविधा है। अस्पताल में फायर अलार्म नहीं है जो शीघ्र ही कराया जा रहा है। इस मौके पर अस्पताल के सभी कर्मचारी डॉक्टर मौजूद रहे।