
अतरौलिया आजमगढ़ वृहस्पतिवार को कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा संचालित बौद्धिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर लोहरा ,आजमगढ़ में आजमगढ़ पैरा योगासन जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2025 हेतु जिला योगासन खेल संघ के नेतृत्व में चयन शिविर का आयोजन किया गया। इस चयन शिविर में विभिन्न प्रकार के दिव्यांगों ने अपनी प्रतिभा दिखाई । जिसमे अरुण यादव ( कंपटीशन डायरेक्टर) के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस शिविर के माध्यम से प्रथम स्थान – विपिन मिश्रा , द्वितीय स्थान – सूरज कुमार , तृतीय स्थान – विशाल , चतुर्थ स्थान – प्रियांशु का रहा । कंपटीशन में मुख्य रूप से सहयोगी रहे शैलेश , एनओसी फाउंडेशन एवं रिसर्च काशी,शंभू दयाल तहसील प्रभारी, नेशनल कोच इंद्रजीत नेशनल कोच एवं जज अर्चना, कोच एथलीट एवं जज रितु ,का सराहनीय सहयोग रहा,।अशोक कुमार सचिव डीवाईएसए ने सभी को प्रमाण पत्र दिया तथा आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेंद्र यादव , विजयमनी, सुमित कुमार, दिवाकर, प्रियंका, प्रवीण , सरोज , रोशनी , रंजना , राहुल आदि लोग रहे ।