
आजमगढ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध तेजप्रताप राय की हिस्ट्रीशीट खोल दी है, हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद तेज प्रताप राय व उसके शुभचिंतकों में हड़कंप मचा है, बता दे कि तेज प्रताप राय पुत्र ओम प्रकाश राय निवासी रामगढ़ के ऊपर विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमा दर्ज है, सरायमीर पुलिस ने तेज प्रताप राय पुत्र ओमप्रकाश राय के ऊपर जहां गैंगस्टर का भी मुकदमा पंजीकृत किया है, बता दें कि तेज प्रताप राय को सरायमीर पुलिस ने कई अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था, तेज प्रताप राय के ऊपर जीयनपुर, रौनापार आदि थानों में मुकदमा दर्ज है, गैंगस्टर नाजायज असला मार पीट अधिका आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्ज है, जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए अपराधियों पर पुलिस द्वारा लगातार नकेल कसने की कसरत की जा रही है, जनपद के कई थानों में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त जीयनपुर कोतवाली के रामगढ़ गांव निवासी गैंगस्टर तेज प्रताप राय पुत्र ओमप्रकाश राय की अपराधिक हिस्ट्री शीट खोलते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने उसकी अपराधिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी करने एवं पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है। सरायमीर थाने में गैंग बनाकर अपराध करने के आरोपित तेज प्रताप राय पर सन् 2018 में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी, सन 2016 में रौनापार पुलिस ने धारा 25, 27 और 30 में चालान किया था, सन 2017 में सरायमीर थाने में 307 और 120 बी धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसी थाने में 2017 में धारा 3/5/ 7/ 25, 27 के तहत भी मुकदमा पंजीकृत किया गया। सन् 2024 में जीयनपुर कोतवाली में जान मारने की धमकी और 2025 में मारपीट, नुकसान पहुंचाने सहित कई धाराओं में मुकदमा पुलिस द्वारा पंजीकृत किया गया था। अनवरत बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने 2 अप्रैल को तेज प्रताप की हिस्ट्री शीट खोलते हुए मुकामी पुलिस को उसकी अपराधी गतिविधियों पर सख्त नजर रखने का निर्देश दिया है।