
फरिहा आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौक के पास आज रविवार को दोपहर तीन बजे साइकिल सवार एक युवक को ट्रक ने टक्कर मार कर घायल कर दिया है जिससे साइकिल सवार को गंभीर चोटे लगी प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष पुत्र राजेश 14 वर्ष निवासी फरिहा पश्चिम बस्ती का रहने वाला है वह अपने घर से दोपहर के समय साइकिल से अपने दोस्तों के साथ फरिहा चौक पर जा रहा था कि पीछे से आ रहे ट्रक से टक्कर मारकर दिया और जिससे आयुष कि साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया है।घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से उसे ब्लॉक रानी के सराय ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए आयुष को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पर स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।