
अतरौलिया आजमगढ़ अहिरौला पकड़ी स्थित दिनेश सिंह स्मारक महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं सीनियर छात्रों का फेयरवेल कार्यक्रम भव्यपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों तथा अभिभावकों के स्वागत समारोह से हुआ। वार्षिकोत्सव एवं फेयरवेल के इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जय नाथ सिंह तथा विशिष्ट अतिथि राकेश सिंह पालीवाल, पूर्व चेयरमैन बालमुकुंद सिंह, पशुपतिनाथ सिंह, राजेंद्र सिंह, हरीश तिवारी के साथ संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का श्री गणेश किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के सीनियर वर्ग की छात्राओं ने स्वागत गीत संगीत के वाद्ययंत्र के मधुर तरंगों की तान से किया जिसने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । जहां प्रबंधक रमेश सिंह कौशिक ने मुख्य अतिथियो को माल्यर्पण एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज़ विद्यालय की बच्चियों ने देश भक्ति, सामाजिकता ,नाटक, एकांकी ,ग्रुप डांस तथा गीत की प्रस्तुति से की। मुख्य अतिथि जय नाथ सिंह ने छात्र-छात्राओं को उनके लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को जिज्ञासु प्रवृत्ति का होना चाहिए, बच्चों को जिज्ञासु बनाने में विद्यालय की भूमिका अहम् होती है। उन्होंने संस्कार पर जोर देते हुए कहा कि विद्यालय न केवल पुस्तकीय ज्ञान अपितु जीवन जीने की कला भी सिखाता है। अनुशासन, समय का प्रबंधन, नैतिक मूल्य, सहयोग, सहिष्णुता और सामाजिक व्यवहार जैसे गुण हम विद्यालय से ही सीखते हैं जो मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास में सहायता करता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रबंधक रमेश सिंह ने ग्रामीण अंचल में अपनी बेश कीमती जमीन शिक्षा के प्रति समर्पित कर दी जिससे बच्चियों को शिक्षा के लिए कहीं दूर न जाना पड़े। उन्होंने अटल जी की पंक्तियों को सुनाते हुए कहा कि “छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता “। बच्चों को हमेशा शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक पत्रकार रमेश सिंह कौशिक ने अभिभावकों और बच्चियों के प्रति अपनी कृतज्ञता और स्नेह व्यक्त किया। विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों को साझा करते हुए उन्होंने अभिभावकों की सराहना की और कहा कि विगत वर्षों में आप लोगों ने जो स्नेह और प्रेरणा विद्यालय को दिया है उसके लिए हम आपके कृतज्ञ हैं। आगामी समय में भी आप लोगों से इस विद्यालय के प्रति इसी प्रकार अत्यधिक स्नेह और विश्वास की आकांक्षा है। कार्यक्रम का संचालन कवि भालचंद्र त्रिपाठी ने किया। चेयरमैन अक्षयवर सिंह व डायरेक्टर विकास सिंह ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजेश सिंह, काली प्रसाद सिंह, प्रेम सागर मोदनवाल, दीपक सिंह, हरीश तिवारी ,प्रवीन सिंह ,देवेंद्र सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।