
एस.पी आजमगढ़ हेमराज मीना ने फीता काट कर किया पुलिस चौकी का उद्घाटन
हाजीपुर बाजार मे 40 वर्ष पूर्व किराए के मकान में हुई थी पुलिस चौकी की स्थापना
रौनापार( आजमगढ़ ) रौनापार थाना क्षेत्र में स्थित हाजीपुर भदौरा पुलिस चौकी का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने आज शाम 5 बजे फीता काटकर किया। 40 वर्षों पूर्व चौकी की स्थापना हाजीपुर बाजार मे किराए के मकान में की गई थी । इसके बाद लगभग 2 साल पूर्व बगल के भदौरा गांव में हाईवे के किनारे 16.50 विस्वा ग्राम सभा की जमीन का आवंटन पुलिस चौकी के नाम से हुआ। जन सहयोग से पुलिस चौकी के भवन का निर्माण कराया गया है। आज उद्घाटन हुआ है। चौकी क्षेत्र में 7 ग्राम पंचायत के 12 गांव की लगभग 50000 की आबादी है। वहीं पर चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह के साथ हेड कांस्टेबल ध्यान प्रकाश यादव ,रोहित कुमार सिंह , राजेंद्र प्रसाद, शुभम वर्मा,,सत्येंद्र यादव,अमरजीत यादव, संतोष गोडं की तैनाती कि गयी है। पुलिस चौकी परिसर में हनुमान जी के मंदिर का भी निर्माण कराया गया है। मंदिर में मूर्ति की स्थापना भी कराई गई। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि देवारा क्षेत्र में चौकी बननेे से घटना के समय पुलिस तत्काल समय से पहुंच पायेगी।जिससे अपराध में रोकथाम होगा। गोला हाजीपुर पुल बगल में बन रहा है। जो गोला गोरखपुर को जोड़ेगा बाद भी ट्रैफिक और अन्य समस्याएं बढ़ेगी पुलिस चौकी के रहने से लोगों को सहायता मिलेगी। साइबर क्राइम के बारे में भी लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी ग्रामीण चिराग जैन, सीओ सगड़ी शुभम तोदी,थाना अध्यक्ष रोना पर अनुपम जायसवाल, राकेश यादव ठेकेदार, बृजेश सिंह नैनिजोर, महेंद्र यादव, राकेश कुमार सिंह, राम सिंगार यादव, धर्मेंद्र यादव उमेश यादव, सरवन निषाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।