
रजादेपुर चौक पर नव निर्मित पुलिस बूथ बन जाने से जहां आम लोगों की सुरक्षा होगी, वही रजादेपुर मठ के मठाधीश्वर के साथ ही बेशकीमती मूर्तियों की भी सुरक्षा होगी
आजमगढ़ । रविवार को रजादेपुर चौक पर नव निर्मित पुलिस बूथ का उदघाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमराज मीणा व रजादेपुर मठ के मठाधीश्वर श्री श्री 1008 शिवसागर भारती ने फीता काटकर उद्घाटन किया, इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने मठाधीश श्री श्री 1008 शिवसागर भारती का आभार व्यक्त किया, एएसपी ने कहा कि मठाधीश शिवसागर भारती ने पुलिस बूथ के लिए अपनी जमीन देकर नेक कार्य किया है, समाज के लोगों को ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चहिए । इस अवसर पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी सगड़ी (सीओ) शुभम तोदी तथा मठ के महंथ व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा भी उपस्थित रहे। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से संतोष सिंह टीपू, शंकर यादव, अनीस, राम शरिख ज्ञानेंद्र मिश्रा जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर उपनिरीक्षक और पुलिस के जवान शामिल रहे। सभी ने पुलिस बूथ के शुभारंभ को क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से एक सराहनीय पहल बताया। एसपी हेमराज मीणा ने उद्घाटन के दौरान कहा कि पुलिस बूथ की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस नए पुलिस बूथ से न केवल क्षेत्र में त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी, बल्कि कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आमजन को राहत मिलेगी। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह पुलिस बूथ प्रशासन और जनता के बीच आपसी विश्वास को और मजबूत करेगा। इस तरह, रजादेपुर चौक पर पुलिस बूथ की स्थापना क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इस मौके रजादेपुर के प्रधान देवनाथ भारती, निकेश दुबे, प्रिंस मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।