
लालगंज (आज़मगढ़ ) पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस से लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती तक चल रहे विभिन्न कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को गांव चलो अभियान के निमित्त बरसेरवा ग्राम पंचायत में पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा विनोद राय की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया।विनोद राय ने ग्राम चौपाल में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष एवं केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं और समाज में लोक कल्याणकारी पहल एवं परिवर्तनों पर चर्चा किया इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू ,पूर्व मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी, जिला सोशल मीडिया प्रमुख आदर्श राय, शक्ति केंद्र संयोजक सुनील राय, बूथ अध्यक्ष सुशील राय, संतोष तिवारी ,शिवराम प्रजापति, दीपक राय, वीरेंद्र राय, चंदन राय सहित कई अन्य लोग चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित रहे।