
अतरौलिया आजमगढ़ राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस 2025 की थीम में कहा गया है कि हर जन्म मायने रखता है और हर देखजभाल कर्ता मायने रखता। इस क्रम में एक बच्चे को जन्म देने वाली मां का जीवन भी बचाना महत्वपूर्ण है, हालांकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बेहतर कार्य की वजह से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में काफी सफलता मिली है, फिर भी अभी और काम करने की आवश्यकता है, विशेष करके गर्भवती महिलाओं के कुपोषण, नियमित स्वास्थ्य जांच, उचित रेफरल सेवाओं के साथ साथ प्रसव पश्चात देख भाल। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान आजमगढ़ द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड के हेल्थ एंड न्यूट्रीशन स्पोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया, अमर शहीद राजा जयलाल सिंह 100 शैय्या चिकित्सालय एवं ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना क्षेत्र की 165 गर्भवती, धात्री एवं आशा कार्यकर्ता को डाबर का फ्रूट जूस किट दिया गया । इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ0 शिवाजी सिंह एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता, स्टाफ नर्स आदि मौजूद थे । वहीं समुदाय में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी संस्था के राजदेव चतुर्वेदी ने दिया। इस कार्यक्रम में जाह्नवी दत्त, नवनीत, रंजना, सविता ने सहयोग किया। फ्रूट जूस किट पाकर महिलाओं के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और सभी महिलाओं ने डाबर द्वारा किया इस प्रकार से ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।