
सगड़ी (आज़मगढ़): शुक्रवार को जीयनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के जीयनपुर मछली मार्केट पुल पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब सरकारी चावल से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा। हादसे का कारण ट्रक का प्रेशर स्टीयरिंग फेल होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, ट्रक चक्रपानपुर से काँखभार जा रहा था और उसमें कुल 440 बोरी चावल लदी हुई थी। जैसे ही ट्रक पुल के पास पहुँचा, ड्राईबर संतुलन खो बैठा और ट्रक नाले में पलट गया। हादसे मे ट्रक चालक और खलासी को मामूली चोटें आईं और लोगों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निक ला। ट्रक चालक रामजनम यादव वासु पार का निवासी है हादसे के बाद ट्रक में लदा चावल सड़क और नाले मे फैल गया, जिससे मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और जाम हटाने के प्रयास किए।