
महाराजगंज आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के देवारा जदीद टोटहवा गांव में गुरुवार की दोपहर तेज हवा और बारिश के दौरान रिहायशी मंडई पर बरगद का पेड़ गिर जाने से मंडई में बैठे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए । उक्त गांव निवासी अमेरिका कन्नौजिया के घर के सामने बरगद का एक पुराना पेड़ स्थित था जिसके बगल में उनकी रिहायशी मंडई है । दोपहर में तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश के चलते अमेरिका 50 वर्ष तथा उनका पुत्र गोविंद 22 वर्ष दोनों लोग मंडई में बैठे थे, तभी अचानक से बरगद का पेड़ मंडई के ऊपर धराशाई हो गया, जिससे पिता-पुत्र दोनों मंडई के नीचे दब गए । शोर सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े और आनन-फानन दोनों को मंडई से बाहर निकाल कर घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले गए । स्वास्थ केंद्र अधीक्षक डॉक्टर योगेश गौतम ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया