
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर बार एसोसिएशन की बैठक संघ के अध्यक्ष विनोद यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को संघ के पुस्तकालय भवन में हुई।इसमें सिविल कोर्ट के अधिवक्ता शाहिद जमाल के निधन पर अधिवक्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया।साथ ही अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे।संचालन मंत्री संजय यादव ने किया।इस मौके पर अध्यक्ष विनोद कुमार महामंत्री संजय यादव सहित बार संघ से जुड़े सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।