जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के उसरौली गांव में गर्दन कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, युवक की हत्या धारदार हथियार से किया गया है। मृतक का नाम सेराज अहमद बताया जा रहा है, मृतक खुटहन थाना क्षेत्र के कपसिया गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि मृतक दो दिन पूर्व मुंबई से घर आया था, और वह शाम को सब्जी लेने के लिए बाजार गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को थाने पर ले आकर पूछताछ कर रही है ।