
नीमा स्थापना सप्ताह के तहत प्रतियोगिता का आयोजन: डॉ. डी.डी. सिंह
आजमगढ़ नीमा स्थापना सप्ताह के तहत आज आर.के.आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज सठियांव के छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता कराई गई। सर्वप्रथम सभी छात्र-छात्राओं से पजल गेम हल कराई गई, जिसके लिए 10 मिनट का समय निर्धारित किया गया था। पजल गेम के विजेताओं को पाँच ग्रुप में बांटकर पहले सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज) राउंड द्वारा चयन किया गया। तत्पश्चात फास्टेस्ट फर्स्ट राउंड में जल्दी-जल्दी सवाल पूछकर जवाब लिया गया। तीनों राउंड के पश्चात प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. के.एन. यादव ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में एक-दूसरे से अच्छा करने की प्रतिस्पर्धा रहती है, जो उनके ज्ञानवर्धन के लिए अत्यंत आवश्यक है। संस्था के चेयरमैन डॉ. प्रेम प्रकाश यादव ने कहा कि हमारी संस्था बच्चों के ज्ञानार्जन के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन करती रहती है। इस तरह के आयोजन से बच्चे एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं और उनके अंदर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने की जिज्ञासा बनी रहती है। इस कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर डॉ. डी.डी. सिंह ने कहा कि नीमा स्थापना सप्ताह के दौरान पहले आर.के.आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर में बढ़-चढ़कर सहयोग किया। और आज यहाँ के छात्र-छात्राओं ने जिस तरह से प्रतिभाग किया, इसके लिए कॉलेज परिवार की जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है। मैं संस्था के प्राचार्य और चेयरमैन महोदय को हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ कि आपने इस कार्य में नीमा का सहयोग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अमित कुमार, डॉ. अवधेश यादव, डॉ. प्रेम प्रकाश राय, डॉ. अखिलेश शुक्ला, डॉ. नमिषा दास, डॉ. अजय यादव, डॉ. राहुल पाण्डेय, डॉ. सौरभ यादव, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, डॉ. कीर्ति यादव, अभिनंदन यादव,ऊ भी दीपक यादव, हिमांशु गुप्ता, रश्मि मिश्रा आदि ने सहयोग किया।