
डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ के छात्र अभिषेक दूसरे स्थान पर
आजमगढ़ मा. राज्यपाल उ0 प्र0 लखनऊ के निर्देश के क्रम में भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में आज महाराजा सुहेलदेव वि0वि0 आजमगढ़ परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों से चयनित छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर के सेमिनार हाल में समेकित रूप से प्रतिभाग किया गया ,जिसमें डी0 ए0 वी0 पी.जी. कॉलेज आजमगढ़ की छात्रा वर्षा भारती कुल 431 अंक प्राप्त कर सभी प्रतिभागियों में अव्वल रही, तथा द्वितीय स्थान पर डी. सी. एस. के. पी.जी.कॉलेज मऊ के छात्र अभिषेक भारती ने कुल 411 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर नीतीश कुमार ने बाजी मारी। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत वि0वि0 के कुलसचिव एवं वित्त अधिकारी तथा संयोजक प्रो0 हसीन खान व प्रो गीता सिंह एवं सह-संयोजक डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र पर मान्यर्पण करके किया। कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पूरे मनोयोग से बिना किसी राग द्वेष के प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया । मीडिया प्रभारी डॉ प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में राजभवन से जो विषय निर्धारित किए गए थे, उसमें’ विकसित भारत की संकल्पना’, प्रदेश के भौगोलिक व सामाजिक आधार पर विद्यमान आर्थिक व सामाजिक दूरी पर प्रौद्योगिकी का प्रभाव ? लाभ, हानि व उपाय तथा नई प्रौद्योगिकी युग में भारत के संविधान में सुधार किस सीमा तक, साथ ही साथ भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर भारत का संविधान एवं अमृत काल में विकसित भारत सामंजस्य का मार्ग रहा। प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन करने के लिए वि0वि0 के कुलपति प्रो0 संजीव कुमार के निर्देश के क्रम में पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल का गठन किया गया, उसमें डॉ0 सपना साहू ,डॉ0 प्रदुमन कुमार, डॉ आर. डी. सोनकर ,डॉ. अतुल यादव व डॉ0 अशोक पांडे रहे। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए निर्णायक मंडल को निर्णय पर विचार -पुनर्विचार करने को मजबूर किया, उपस्थित प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का लोहा मान लिया, भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस 14 अप्रैल 2025 के अवसर पर राजभवन लखनऊ में लगभग 38 विश्वविद्यालयों/ संस्थाओं एवं उनसे संबंध समस्त महाविद्यालयों में अनुसूचित जाति के सफल छात्र-छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता कराने का उचित मंच प्रदान किया है ,जिसमें प्रदेश की प्रथम नागरिक राज्यपाल/ कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की गरिमामयी उपस्थित रहेगी। बच्चों में यह कौतूहल का विषय बना हुआ था कि देखिए यहां से कौन बाजी मारता है एवं किसको राजभवन में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होता है। संयोजक डॉ0 हसीन खान ने कहा कि जीत हार यहां मायने नहीं रखती मायने रखता है कि आप विश्वविद्यालय जैसे बड़े प्लेटफार्म पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पा रहे हैं। सह-संयोजक डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह ने कहा कि जीत हार यहां पर कोई मायने नहीं रखता जो जीता है उसको बधाई हो, जो किसी कारण कुछ पीछे रह गए उनको आगे प्रतिभाग करने के लिए एवं उचित मंच प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय परिवार आश्वस्त करता है। सफल छात्र- छात्राओं में सिर्फ प्रथम एवं द्वितीय अर्थात वर्षा भारती एवं अभिषेक भारती का ही चयन हो सका है। यह दोनों लोग पूरे मनोयोग से अपनी तैयारी करें जिससे महाराजा सुहेलदेव वि0वि0 का नाम प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्थान बना सके कार्यक्रम में कई वरिष्ठ एवं कनिष्ठ प्राध्यापकों एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की गरिमामई उपस्थिति रही जिसमें मुख्य रूप से प्रो0 हरीलाल, डॉ0 जयप्रकाश डॉ0 नितेश, डॉ वैशाली ,डॉ निधि, डॉ शुभम, डॉ दीपिका दुबे आदि की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने किया।