
लाटघाट आजमगढ़ सीनियर छात्राओं के विदाई सम्मान समारोह में बोलते हुए समाज सेवी आशीष सिंह ने कहा बच्चों का भविष्य अच्छी शिक्षा में है ,वर्तमान समय में टेक्निकल शिक्षा की जरूरत है ।छात्राएं छात्रों की अपेक्षा काफी रुचिकर होती हैं और यह आजकल छात्राओं का हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर काफी सहभाग व सहयोग है। आज छात्राएं अपने मेहनत के बल पर सभी विभागों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रही है । आज मंगलवार को इंद्रजीत महिला महाविद्यालय आराजी देवारा नैनिजोर बाढ़ू का पुरवा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।विद्यालय के सहायक प्रबंधक अरविंद यादव ने आए हुए अतिथि गणों का मोमेंटो देकर स्वागत किया। आशीष सिंह, उधम सिंह राठौर,उमेश यादव प्रधान, मुकेश प्रजापति प्रधान, सूर्यभान यादव,जगदीश ,कौशर ,पंकज सिंह ,धर्मेंद्र यादव , आदि लोगों उपस्थित रहे।