
पवई (आजमगढ़) पवई थाना क्षेत्र के सुम्हाडीह गांव के पास शनिवार को सिवान (ख़दरा) में अज्ञात कारणों से लगी आग में 70 बीघा में पक कर तैयार गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पवई, जल्दीपुर, सुम्हाडीह गांव के सिवान में अचानक लगभग 12:00 के आसपास गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यह आग लगभग तीन किलोमीटर तक एसबीएस कॉन्वेंट स्कूल के पास कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से बुझाई जा सकी। एस बी एस कॉन्वेंट स्कूल के सबमर्सिबल पंप से पानी डालने पर आग बुझ सकी। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष पवई प्रदीप मिश्र भी पुलिस बल के साथ पहुंचे और कंट्रोल रूम को सूचित किया। लेकिन आग बुझ जाने के लगभग 20 मिनट बाद दमकल पहुंचा। आग लगभग 1 घंटे तक जलती रही। आगलगी की इस घटना में पवई, जल्दीपुर, सुम्हाडीह गांव के किसानों का लगभग 70 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।