
फूलपुर तहसील सभागार में नवागत एसडीएम संत रंजन की अध्यक्षता में समाधान दिवस में कुल सात मामले आए इसमें एक मामले का निस्तारण हुआ।अन्य मामलों को सम्बन्धित विभाग को इस आशय के साथ सुपुर्द किया गया कि एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कर रिपोर्ट तहसील मुख्यालय पर जमा कर दे।इस मौके पर तहसीलदार कमल कुमार सिंह,नायब तहसीलदार राजाराम,बीडीओ विमला चौधरी समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव,एसआई ओमप्रकाश यादव तहसील से संबंधित अधिकारी मौजूद थे।