(मार्टीनगंज) आजमगढ़ । विकास खंड मार्टिनगंज मुख्यालय पर मंगलवार को वृक्षारोपण महा अभियान के तहत वृक्षारोपण एवं जन जागरुकता के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित ग्राम प्रधान व अन्य को वृक्षारोपण के लिए जनजागरुकता अभियान चलाने का आह्वान किया। विकासखंड मुख्यालय पर मंगलवार को वृक्षारोपण महा अभियान के तहत वृक्षारोपण एवं जन जागरुकता अभियान के तहत कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार यादव ने कहा कि वृक्षारोपण ही जीवन को जीवन देने में प्रकृति का दिया हुआ वरदान है । उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी पंचायत मित्र पंचायत सहायक व अन्य लोगों को वृक्षारोपण महा अभियान के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना तथा उन्हें बचाने के लिए उपाय के बारे में जानकारी दी । उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस अभियान के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र कुमार मौर्य द्वारा वृक्षारोपण कैसे करें । कार्यशाला में उपस्थित लोगों को जानकारी दी, उन्होंने कहा कि पहले घास हटा करके ऊपर वाली मिट्टी को संजो कर रख ले, फिर गड्ढा खोद करके उसमें वृक्षारोपण करके इसके तना भाग में मिटटी उंचा कर दे, तथा किनारे पर थालानुमा बना दे, ताकि पानी वहां रूके । इस अवसर पर आंतरिक कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा विभूति कुमार सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी उपेद्र मोहन सिंह, माणिक चंद्र ग्राम प्रधान चंद्रभान राजभर, सुनील कुमार, डॉक्टर उमाशंकर, सुरेश यादव, आलोक राजभर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।