(फरिहा) आजमगढ़ । निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा टेलीफोन एक्सचेंज वाले मार्ग के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसके कारण मोटरसाइकिल पर सवार मां का जहां दोनों पैर कट गया, वही बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल चला रहा उसका बेटा को हल्की छोटी आई है, बता दें कि बेला मोड़ बउवा पार थाना बरदह निवासी शुभम गौड़ पुत्र रंजीत गौड़ अपनी मां अनीता व बहन रीना को मोटरसाइकिल पर बैठाकर निजामाबाद कस्बा में किसी रिश्तेदार को तबीयत खराब होने के कारण देखने जा रहे थे, घटना की सूचना मिलती ही फरिहा चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने अपने हमराहियों के साथ पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए, और घायलों को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा, और डंपर ट्रक को पुलिस चौकी पर भेजकर विधिक कार्यवाही में जुट गए ।