
माहुल(आजमगढ़)खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा छापेमारी की सूचना पर शुक्रवार दोपहर में मिष्ठान कारोबारियों के प्रतिष्ठानों के शटर धड़ाधड़ बंद हो गए। दो घंटे तक टीम नहीं आई तो धीरे धीर पुनः इनकी दुकान खुल गई। सरकार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा होली पर्व पर मिलावटी सामान बेचने की आशंका पर सतर्कता की दृष्टि से मिलावटखोरी और नकली मिठाइयों की बिक्री रोकने हेतु छापेमारी अभियान चला रहा। माहुल के मिष्ठान कारोबारियों को यह सूचना मिली कि फूलपुर में टीम छापेमारी कर रही और माहुल आने वाली है। टीम के आने के भय से ये अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए पर छापेमारी टीम फूलपुर में ही जांच कर वापस चली गई।।