
फरिहा आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के असीलपुर में 26 फरवरी को विधवा मुन्नी देवी पत्नी स्व राम भरत प्रजापति अपने बच्चों को प्रयागराज कुंभ स्नान करने गई थी उसी रात घर में घुसे चोरों ने नगदी सहित करीब 10 लाख से ऊपर का जेवर चोरी हो गया था।जिसकी लिखित शिकायत महिला ने थाने पर की निजामाबाद थाना अध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि यह मामला जमीनी विवाद का है अपने पट्टीदार को यह महिला फंसाना चाहती है इसी वजह से 26 तारीख से लेकर अब तक महिला इधर-उधर अधिकारियों का चक्कर काट रही थी इसी दौरान विधवा महिला ने पुलिस कप्तान आजमगढ़ हेमराज मीणा के यहां गुहार लगाई। कप्तान साहब ने थाना अध्यक्ष को फटकार लगाते हुए तुरंत मुकदमा लिखने को कहा तब जाकर कहीं विधवा महिला का मुकदमा पंजीकृत हुआ ऐसी न जाने कितनी घटनाएं है जिसमें पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज करती है सब लोग तो कप्तान साहब के यहां जा नहीं पाते हैं पुलिस के इस गैर जिम्मेदार व्यवहार से क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है।