
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चकनूरी गांव के तहसील के सामने कुछ ही दूरी पर सोमवार की रात घर के सामने खड़ा ऑटो किसी समय अज्ञात चोर चुरा ले गए।सुबह जब घर के सामने देखा तो मौके से आटो गायब था।ऑटो मालिक नौशाद पुत्र अब्दुल रशीद ने मंगलवार को अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर दी है।नौशाद ने बताया कि उसने अपना ऑटो घर के सामने खड़ा किया था रात में अंदर सोने चला गया की रात अपने घर के सामने खड़ा करके सो गया था।सुबह जब सोकर उठा तो बाहर आकर देखा तो ऑटो गायब था।इस संबंध एसआई दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है जाँच की जा रही जल्द टेम्पो बरामद कर अवश्य करवाई की जाएगी।