
(अतरौलिया) आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के पकरडीहा गांव निवासी सतीश राजभर उर्फ राजू पुत्र रामधारी उम्र लगभग 45 वर्ष कि सुबह 5:00 बजे गांव के बाहर सिवान में सड़क के किनारे पेड़ की छाया के नीचे शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस घटना की सूचना गांव सहित पूरे क्षेत्र में फैल
गई, सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कर रोने बिलखने लगे, तो सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरण पाल सिंह, थाना अध्यक्ष अतरौलिया वीरेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थोड़ी देर बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य संकलन में जुट गई। मृतक सतीश उर्फ राजू तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था, इसका बड़ा भाई काली प्रसाद लगभग 20 वर्ष पहले दिल्ली में ही लापता हो गया था जबकि मृतक के छोटे भाई की 10 जुलाई को शादी थी, लगभग एक सप्ताह पहले मृतक सतीश दिल्ली से घर आया था और कुछ घर का काम भी करवा रहा था । मृतक सतीश दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था उसका एक 6 वर्ष का लड़का भी है । परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।घटना के संदर्भ में मृतक की पत्नी शशि ने बताया कि मृतक सतीश शाम को लगभग 6:00 बजे घर बनवाने के लिए मजदूर की तलाश में घर से निकला तो रात में लगभग 9:00 बजे उससे फोन पर बात हुई तो कई लोगों के बोलने की आवाज फोन में आ रही थी तथा मृतक सतीश ने बताया भी कि अभी हम कुछ समय में घर पहुंच रहे हैं लेकिन फिर भी रात बीत गई वह घर नहीं पहुंचा, और उसका मोबाइल भी बंद हो गया। रात में इधर-उधर तलासने के बाद भी जब सतीश नहीं मिले तो हम लोग सो गए सुबह घटना की जानकारी हुई । घटनास्थल पर मृतक की साइकिल पड़ी थी तथा नाक पर कुछ चोट के निशान भी दिखाई दे रहे थे ।इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरण पाल सिंह ने बताया कि मृत्यु का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा तत्पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।