
अतरौलिया आजमगढ़ आज शनिवार को डॉ देवानन्द यादव अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा ने अपनी टीम के साथ कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर, लोहरा, आजमगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में निवासरत मानसिक दिव्यांग बच्चों की विभिन्न प्रकार की गतिविधयों का अवलोकन करते हुए सभी बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किये । इस दौरान मानसिक दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया जो काफी अच्छा रहा । कार्यक्रम के अन्त में स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ.देवानन्द ने दिव्यांग बच्चों में मिठाई, केला और संतरा,अंगूर, आदि का वितरण भी किया, जिसे पाकर मानसिक दिव्यांग बच्चों के अंदर खुशी व्याप्त हुई। इस अवसर पर डॉ. देवानन्द और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्य स्टाफ , विद्यालय की सुनीता देवी, प्रियंका राय, गंगा प्रसाद, लीलावती, विनीता, रेनू, नीलम मौर्या, निलेश, प्रवीन गिरी, विजयमणि, सुमित, दिवाकर आदि लोग उपस्थित रहे |