
लालगंज (आजमगढ़ )स्थानीय नगर के सेंट जोसेफ इंग्लिश स्कूल मसीरपुर में संस्कृत शिक्षा और संस्कार का संगम 12वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार की देर शाम धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस दौरान छात्र- छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। श्रीमती नीरज सिंह ने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने गणेश वंदना,स्वागत गीत, राजस्थानी डांस,गरबा, हनुमान चालीसा,हरियानवी डांस,मोबाइल एक्ट,कॉमेडी ड्रामा,देश भक्ति गीत, किसान एक्ट सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या श्रीमती रीता सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया।इस अवसर पर डायरेक्टर श्रीमती आशा सिंह,मिथिलेश कुमार सिंह, राजेश सिंह,रितेश सिंह, अनुराग मिश्रा,श्याम करन, राजीव कुमार, मीना मौर्या, श्रेया जायसवाल,मंडल अध्यक्ष लालगंज अरुण कुमार सिंह,रजनीश जायसवाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।