
फूलपुर आजमगढ़ केंद्र सरकार की अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में फूलपुर तहसील के अधिवक्ता एसोसिएशन ने मंगलवार को तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की।तहसील बार के अध्यक्ष विनोद यादव और मंत्री संजय यादव की मौजूदगी में अधिवक्ताओं ने पूरे तहसील परिसर में घूम कर नारेबाजी किया और संशोधन बिल को वापस लेने की मांग किया।अधिवक्ताओं ने इस बिल को अधिवक्ता विरोधी बताते हुए कहा कि इस बिल से अधिवक्ताओं को भविष्य में काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। केंद्र सरकार इस बिल को फौरन वापस ले अन्यथा अधिवक्ता अनिश्चितकालीन आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।इस दौरान अधिवक्ताओं ने निबंधन कार्यालय पहुंच कर वहाँ का कम काज भी बंद करवाया।उधर ग्राम न्यायालय सहित सभी प्रशानिक न्यायालय में वादों में सामान्य तिथियां लगा दी गई।न्यायालय बंद होने से वादकारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।इस मौके पर बार संघ से जुड़े सभी अधिवक्ता मौजूद थे।