
लालगंज (आज़मगढ़ ) एडवोकेट एक्ट में संशोधन किए जाने के विरोध शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित मांग पत्र उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को दिया।एडवोकेट एक्ट 1961 में संशोधन किए जाने के प्रयास को ले कर अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है ।दी बार एशोसिएशन के अधिवक्ता नगेन्द्र सिंह व तहसील बार एशोसिएशन के अधिवक्ता सूर्यमणि यादव के नेतृत्व में तहसील परिसर में चक्रमण कर संशोधन के प्रयास का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित मांग पत्र दिया।इस अवसर पर विंध्यवासिनी राय, समर बहादुर सिंह,अमर नाथ यादव,धर्मेश पाठक,अशोक कुमार अस्थाना,रामसेवक यादव, इन्द्रभानु चौबे,हामिद अली,राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव, शीतला राय, हरी यादव,सुनिश कुमार श्रीवास्तव, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार राय,कैलाश सिंह,सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।