
*अंबारी में पुलिस चौकी होने के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद
अंबारी ( आजमगढ़ ) । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी में बीती रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 1 लाख नकदी सहित लोखों का जेवर उठा ले गए। पीड़ित द्वारा डायल 112 पर इसकी सूचना दी गयी। रात में ही अंबारी और फूलपुर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली। पीड़ित द्वारा लिखित तहरीर दी गयी है। अजय गुप्ता पुत्र स्व राम ललित गुप्ता निवासी रूपधर पट्टी ओरिल थाना अहरौला की अंबारी के माहुल रोड पर किराना की दुकान है। वहीं अंबारी-आंधीपुर रोड पर मकान है। उसी मकान में गोदाम भी है। महिलाएं पहले से ही शादी में गयी थीं। रात 9 बजे गोदाम बन्द कर दी गयी। रात में 11 बजे वापस आने पर देखा तो गेट के अंदर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर कमरे का ताला भी टूटा था। चोरों द्वारा 4 आलमारी और उसमें लगे तीन लाकर तोड़ा गया था। जिसमें रखा हुआ एक लाख नकदी और लाखों का जेवर नहीं था। जेवर में हार, झुमका, दो मंगलसूत्र, 10 अंगूठी, 4 चैन, 10 पायल, 2 छागल सहित काफी संख्या में जेवर की चोरी हुई है। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना रात में ही डायल 112 को दी गयी। मौके पर डायल 112, फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद, अंबारी चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी पहुँचे। कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने बताया कि मौके पर रात को ही गया था। चोरी हुई है, लेकिन चोरी का मामला संदिग्ध लग रहा है।