
फूलपुर आजमगढ़ फूलपूर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह मुंडियार गांव में शराब पीने के आदी 40 वर्षीय सोहन लाल राजभर पुत्र छोटू की मंगलवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजन उसे सीएचसी लेकर आए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी ने बताया कि पति सोहन लाल शराब पीने के आदी थे। वे काफी दिनो से अस्वस्थ्य चल रहे थे। वे घर से सुबह मुंडियार ईदगाह अंबेडकर मूर्ति के पास किसी कार्य से गए हुए थे। कुछ देर बाद सूचना मिली कि वे जमीन पर गिरकर बेहोश पड़े हुए है। मौके पर लोग पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसे फूलपुर सीएचसी में लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल सच्चिदानंद यादव ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी। इस मामले में पत्नी ने तहरीर दी है।