
मुबारकपुर आज़मगढ़ मुबारकपुर सपोर्टिंग क्लब के मैदान में शुक्रवार 7 फरवरी से मुख़्तार अहमद व शाहनवाज़ आलम स्मारक आठ दिवसीय आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के छठवें दिन एक बार फिर दो देशों के बीच मैच खेला गया। शुक्रवार को एक ही मैच नेपाल क्लब बुटवल और सी. एम. सी क्लब बेलथरा के बीच खेला गया जिसका उदघाटन महाप्रधान ज़ियाउल्लाह अंसारी और चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा ने दोनों खोलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और किक मार कर किया। दोनों टीमों ने संघर्ष शुरू किया तभी सी एम सी क्लब बेल्थरा ने गोल दाग कर अपने टीम की जीत के लिए 2-1 से शानदार बढ़त बना ली। यही स्थित खेल की समाप्ति तक बनी रही इस प्रकार सी. एम. सी क्लब बेलथरा ने यह मैच 2-1 से जीत लिया। मैच के रेफरी की ज़िम्मेदारी सरफराज अहमद मऊ, दीनानाथ प्रसाद सिवान, मकसूद आलम बेल्थरा, मोहम्मद मारूफ मुबारकपुर को सौंपी गयी है प्रतियोगिता के संयोजक फैज़ान अहमद, एडवोकेट व सचिव विद्यासागर हैं।