
आजमगढ़ नवागत थानाध्यक्ष बरदह राजीव कुमार सिंह ने वरदह थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते ही पूर्व की चोरी घटनाओं को अन्तर्जनपदीय चोरो को पकड़ कर बड़ा खुलासा करने में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। खबर है कि अज्ञात चोरो द्वारा की गयी चोरियों का कई मुकदमा पंजीकृत के संदर्भ में विवेचना जारी थी जैसे ही श्री सिंह ने पदभार संभाला अपने कर्तव्यों के निर्वहन में चोरी के घटनाओं को खुलासा किया। क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि साहब बारा चौराहा पर कुछ अज्ञात चोर दिखाई दे रहे हैं मुखवीर के बताए स्थान पर समय 12.55 बजे छापेमारी किया। पुलिसिया पूछताछ में चोरों ने अपना-अपना नाम नीरज मिश्रा पुत्र प्रमोद ग्राम किशुन दासपुर, दूसरे ने अपना नाम शिवांग तिवारी उर्फ शिवांश पुत्र रामकुमार तिवारी ग्राम वेहजादपुर थाना जैतपुर बताया और पुलिसिया पूछताछ में स्वीकार किया कि उपरोक्त चोरी की घटनाओं को हम लोग गैर जनपद से आकर आजमगढ़ में घटनाओं को अंजाम देते हैं।