
मुबारकपुर। 4 फरवरी स्थानीय कस्बे के मुबारकपुर स्पोर्टिंग क्लब के मैदान में मुख़्तार अहमद व शाहनवाज़ आलम स्मारक आठ दिवसीय आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को दो मैच खेला गया। पहला मैच मेहा क्लब देवरिया और मोबीन सपोर्टिंग क्लब मुबारकपुर के बीच खेला गया जिसका उदघाटन डाक्टर जावेद क़मर एंव महमूद अख्तर नोमानी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बाल को किक से किया। खेल के पहले हाफ में ही मोबीन क्लब के खिलाड़ी से हैंड हो गया जिसके चलते मेहा क्लब देवरिया की टीम को पेनाल्टी किक दी गयी जिसका लाभ उठाते हुए मेहा क्लब देवरिया की टीम के खिलाड़ी ने एक गोल दाग कर अपने टीम की जीत के लिए बढ़त बना ली। जिसके जवाब में मोबीन मुबारकपुर की टीम के खिलाड़ियों ने भी गोल दागने के लिए संघर्ष करती रही लेकिन असफल रही इस प्रकार मेहा क्लब देवरिया ने मोबीन क्लब मुबारकपुर को 1-0 से पराजित किया। दूसरा मैच सपोर्टिंग क्लब बहराइच और सपोर्टिंग क्लब कोलकाता के बीच खेला गया जिसका उदघाटन डाक्टर महबूब आज़म और राम प्रवेश यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बाल को किक लगाकर किया। खेल के पहले हाफ में सपोर्टिंग क्लब कोलकाता की टीम के खेलाड़ी से हैंड हो गया जिसके चलते सपोर्टिंग क्लब बहराइच की टीम को पेनाल्टी किक दिया गया जिसका लाभ उठाते हुए बहराइच की टीम ने एक गोल दाग कर बढ़त बना ली। कुछ ही समय बाद सपोर्टिंग क्लब बहराइच की टीम के खिलाड़ी से हैंड हो गया और सपोर्टिंग क्लब कोलकाता की टीम को पेनाल्टी किक दिया गया जिसका लाभ उठाते हुए सपोर्टिंग क्लब कोलकाता की टीम ने एक गोल दाग कर बराबरी कर दी तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी जीत दर्ज कराने के लिए संघर्ष करती रहीं उसी दौरान समय स्पोर्ट क्लब बहराइच के खिलाड़ियों ने एक गोल और दाग कर 2-1 से बढ़त बना ली इसी बीच अपनी टीम का स्कोर बढ़ाने के लिए एक बार पुनः स्पोर्ट क्लब बहराइच के खिलाड़ियों ने पूरी ऊर्जा झोंकते हुए एक और गोल दाग कर 3-1 से बढ़त बनाते हुए खेल की समाप्ति तक स्थिति बरकरार रखा और परिणाम स्वरूप से स्पोटिंग क्लब बहराइच ने कोलकाता को 3-1 से पराजित किया। मंगलवार को मुबारकपुर कस्बे में बंदी के चलते मैच में दर्शकों की काफ़ी भीड़ उमड़ पड़ी और खेल का मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। मैच के रेफरी की ज़िम्मेदारी सरफराज अहमद मऊ, दीनानाथ प्रसाद सिवान, मकसूद आलम बेल्थरा, मोहम्मद मारूफ मुबारकपुर को सौंपी गयी है प्रतियोगिता के संयोजक फैज़ान अहमद, एडवोकेट व सचिव विद्यासागर हैं। इस अवसर पर मोहम्मद मारूफ, अरशद जमाल, सभासद वक़ार अहमद, सभासद बेलाल हाशिम आदि लोग मौजूद रहे।
।