
लालगंज (आज़मगढ़ ) देवगांव कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े पेप्सी व्यापारी से असलहा की नोक पर 70 लाख रुपया लूटने की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया ।जनपद से उच्चाधिकारी मौके पर पहुचने के लिए रवाना हो गये है।देवगांव कोतवाली क्षेत्र के देवगांव बाजार निवासी शिवकुमार जायसवाल पुत्र कन्हैया लाल जायसवाल की देवगांव हाइवे तिराहा पर दुकान है ।शिवकुमार 70 लाख रुपया बैंक में जमा करने जा रहे थे कि रास्ते मे असलहाधारी बदमाशों ने असलहा दिखा कर 70 लाख लूट कर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है उच्चाधिकारी मौके पर पहुचने वाले है।घटना को ले कर विस्तृत जानकारी जुटायी जा रही है।