
महारजगंज आजमगढ़ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भारतीय स्टेट बैंक अछयवट में एक विशेष सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गुरुवार को संयुक्त रूप से सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने बताया कि सेल्फी प्वाइंट पर आने वाले लोग स्वच्छता अभियान के समर्थन में अपनी तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। इससे स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ेगी। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक अछयवट में शाखा प्रबंधक अरविन्द कुमार यादव ने कहाँ की सेल्फी प्वाइंट द्वारा लोगों को स्वच्छता से लोगों को जगरूक किया जा सकता है |अधिकारियों ने लोगों से कहाँ की स्वच्छता को जीवन का अनिवार्य अंग बनाने के लिए लोगों से एक दूसरे से अपील करनी चाहिए|