
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के टऊगां गांव में रविवार की शाम विवाहिता ने अज्ञात कारणों से कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।पुलिस ने विवाहिता के पति से पूछतछ कर रही है।पवई थाना क्षेत्र के दस नवल(मितूतूपुर)गांव निवासी राधेश्याम राजभर की पुत्री हिना राजभर (30) की शादी फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के टऊगां गांव में कमलेश राजभर से आठ वर्ष पूर्व हुई थी।रविवार को शाम चार बजे विवाहिता का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला।मायके पक्ष के लोगो को जानकारी होने पर विवाहिता के पिता राधेश्याम राजभर ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता को एक लड़का और तीन लड़की है।प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद यादव ने बताया कि पारिवारिक कलह का मामला है। मायके पक्ष के लोग कोई कार्यवाही नहीं चाह रहे है।